स्पोर्ट्स

22 वर्षीय शापोवलोव पर मुश्किल जीत से राफेल नडाल क्वार्टर फाइनल में

स्पोर्ट्स डेस्क : इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में राफेल नडाल क्लेकोर्ट पर तीन सेट तक चले लंबे मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचे.

नडाल ने 22 वर्षीय के डेनिस शापोवलोव के खिलाफ बेहतरीन वापसी करके 3-6, 6-4, 7-6 (3) से जीत हासिल की. नडाल पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे सेट में भी 3-0 से पीछे थे.

उन्होंने तीसरे सेट में 6-5 के स्कोर पर दो मैच अंक बचाए. रोम में नौ बार के विजेता नडाल का अगला मैच अलेक्सांद्र ज्वेरेव से होगा, जिन्होंने 2017 में ये ख़िताब अपने नाम किया था.

पिछले सप्ताह मैड्रिड ओपन का भी खिताब अपने नाम करने वाले ज्वेरेव ने बेहतरीन वापसी करके केई निशिकोरी को 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी.

इसके अलावा टॉप रैकिंग के नोवाक जोकोविच ने क्वालीफायर अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को आसानी से 6-2, 6-1 से मात दी.
जोकोविच अब स्टेफनोस सिटिसिपास के सामने होंगे जिन्होंने मैटियो बेरेटिनी को 7-6 (3), 6-2 से हराया.

अमेरिका से रीली ओपेल्का ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनलिस्ट असलान करात्सेव को 7-6 (6), 6-4 से मात दी. ओपेल्का का मैच अर्जेंटीनी क्वालीफायर फेडरिको डेलबोनिस से होगा, जिन्होंने फेलिक्स आगुर एलियासीमे को 7-6 (3), 6-1 से मात दी. अन्य क्वार्टर फाइनल मुकाबला आंद्रेई रुबलेव और लोरेंजो सोनेगो के बीच होगा.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button