स्पोर्ट्स

दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं रहाणे और पुजारा

कानपुर: बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की मुश्किलें समाप्त होने का नाम नहीं ले रहीं। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में से दोनो ही बल्लेबाज रन नहीं बना पाये हैं। पिछले काफी समय से अपने खराब फार्म को लेकर ये निशाने पर रहे थे। ऐसे में इन दोनो पर ही रन बनाने का दबाव था जिसे ये नाकाम रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है दूसरे टेस्ट में इन दोनो की जगह खतरे में हैं। इसका कारण यह है कि दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी।

वहीं लोकेश राहुल की जगह पहले टेस्ट में शामिल श्रेयस अय्यर ने जिस प्रकार अच्छी बल्लेबाजी की है और पहली पारी में शतक जबकि दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया है। उससे उनकी जगह दूसरे टेस्ट के लिए पक्की हो गयी है। कानपुर टेस्ट में रहाणे दोनों पारियों में मिलाकर भी 50 रन नहीं बना सके। उन्होंने पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में केवल 4 रन ही बनाए। वहीं पुजारा भी दोनों पारियों में मिलाकर अर्धशतक तक नहीं लगा पाये। पुजारा ने कानपुर टेस्ट की पहली पारी में 26 और दूसरी पारी में 22 रन बनाए।इन हालातों में दूसरे टेस्ट में कोहली की वापसी पर रहाणे या पुजारा में से किसी एक को बाहर किया जाना तय है। पारी की शुरुआत शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ही करेंगे। यदि रहाणे और पुजारा दोनों को बाहर किया जाता है, तो विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत या सूर्यकुमार यादव को डेब्यू का मौका मिल सकता है।

रहाणे ने इस पारी से पहले की 20 पारियों में सिर्फ 407 रन ही बनाए। इस दौरान उनका औसत भी बेहद खराब सिर्फ 20.3 का ही रहा। रहाणे ने अपना पिछला शतक दिसंबर 2020 में लगाया था. तब रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में 112 रन की पारी खेली थी। कुछ ऐसा ही हाल पुजारा का भी रहा। पुजारा ने अपना आखिरी टेस्ट शतक जनवरी 2019 में लगाया था। वह पिछले 23 टेस्ट और 39 पारियों से तिहरे अंक तक नहीं पहुंचे हैं। इस दौरान उनका औसत 28.78 रहा है।

Related Articles

Back to top button