रहाणे, रोहित-सहित तीन अन्य 7 दिन के क्वारंटाइन में
स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारतीय टीम की वापसी हो गयी है लेकिन कोरोना प्रोटोकॉल के चलते मुंबई आने के बाद टीम इंडिया के पांच सदस्यों को अगले सात दिन तक घर में क्वारंटाइन में रहने की राय दी गयी है. ये जानकारी मुंबई महानगर पालिका कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने दी.
ये भी पढ़े : स्वदेश पहुंचने पर भारतीय टीम का कुछ यूं हुआ स्वागत
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे, वरिष्ठ बल्लेबाज रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ और हेड कोच रवि शास्त्री ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार सुबह मुंबई पहुंचे थे. इन सभी का मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया था.
वैसे कई प्लेयर्स के चोटिल होने के बाद भी भारत ने ब्रिसबेन में चौथे और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया था. टीम इंडिया को अब अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसमें टीम के रेगुलर कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव से लौटेंगे और चोट से उबरने के बाद ईशांत शर्मा की भी टीम में वापसी हुई है.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos