टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
राहिल की हैट-ट्रिक, एयर इंडिया दिल्ली की 6-4 से जीत
लखनऊ। मो.राहिल की हैट-ट्रिक की सहायता से एयर इंडिया दिल्ली ने 39वीं अखिल भारतीय केडीसिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता के एक रोमांचक मैच में सीएजी दिल्ली को 6-4 से मात दी। यूपी खेल विभाग के तत्वाधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, लखनऊ द्वारा मो.शाहिद सिंथेटिक हाॅकी स्टेडियम में खेली जा रही इस प्रतियोगिता में सेंट्रल सेकेट्रिएट दिल्ली ने आर्मी एकादश को 2-0 से हराया। वहीं पंजाब नेशनल बैक दिल्ली बनाम स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर के मध्य मैच 2-2 से ड्रा रहा।
39वीं अखिल भारतीय केडीसिंह बाबू पुरुष आमंत्रण प्राइजमनी हाकी प्रतियोगिता
ए यर इंडिया बनाम सीएजी के मध्य मैच में एयर इंडिया से मो.राहिल ने कमाल दिखाया और दूसरे, चौथे व 10वें मिनट में गोल दागते हुए हैट-ट्रिक पूरी करते हुए पहले क्वार्टर में टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी। दूसरे क्वाटर में राजकुमार पाल ने एयर इंडिया के लिए चौथा गोल दागा। इसके बाद सीएजी ने रणनीति बदली जिसका उसे फायदा भी मिला जब 24वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर को चंदन सिंह ने गोल में बदला। इसके बाद सीएजी के लिए 27वें मिनट में इमरान खान जूनियर ने गोल दाग स्कोर 2-4 कर दिया। तीसरे क्वाटर में एयर इण्डिया दिल्ली से 34वें मिनट में रजत मिंज ने फील्डगोल दागा। इसके बाद 51वें मिनट में सीएजी दिल्ली से मो.नईमुद्दीन ने फील्डगोल कर स्कोर 3-5 कर दिया। चार मिनट बाद (55वां मिनट) ही एयर इंडिया से राजकुमार पाल ने प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को चैंकाते हुए गोल दागा। जवाब में सीएजी दिल्ली से 57वें मिनट में इमरान खान जूनियर ने गोल किया लेकिन वह हार का अंतर ही कम कर सके। अंत में एयर इंडिया दिल्ली ने 6-4 से मैच जीत लिया।
सेंट्रल सेकेट्रिएट दिल्ली ने आर्मी एकादश को 2-0 से हराया
वहीं सेंट्रल सेकेट्रिएट दिल्ली ने आर्मी एकादश को 2-0 से हराया। सेंट्रल सेकेट्रिएट से नदीम ने पहले क्वार्टर में 15वें मिनट में मैदानी गोल दागा। इसके बाद दोनो ही टीमें दूसरे व तीसरे क्वार्टर में गोल नहीं कर सकी। चैथे क्वार्टर में सेंट्रल सेकेट्रिएट ने 48वें मिनट में मो.उमर के गोल सेे 2-0 की बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही।
वहीं सेंट्रल सेकेट्रिएट दिल्ली ने आर्मी एकादश को 2-0 से हराया। सेंट्रल सेकेट्रिएट से नदीम ने पहले क्वार्टर में 15वें मिनट में मैदानी गोल दागा। इसके बाद दोनो ही टीमें दूसरे व तीसरे क्वार्टर में गोल नहीं कर सकी। चैथे क्वार्टर में सेंट्रल सेकेट्रिएट ने 48वें मिनट में मो.उमर के गोल सेे 2-0 की बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही।
पंजाब नेशनल बैक दिल्ली बनाम स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर के मध्य मैच 2-2 से ड्रा
इसी के साथ दिन का पहला पंजाब नेशनल बैक दिल्ली व स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर के मध्य खेला गया मैच 2-2 से ड्रा रहा। स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर से दूसरे क्वाटर में 20वें मिनट में आशीष टोपनो और प्रसाद कुजूर ने 22वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। जवाब में तीसरे क्वाटर में पंजाब नेशनल बैक दिल्ली से 39वें मिनट में अभिषेक सिंह ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम का खाता खोला। हालांकि चौथे क्वार्टर में पंजाब नेशनल बैंक हार के कगार पर थी कि 59वें मिनट में सुमित टोप्पो ने मैदानी गोल कर टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पूरे मैच में कोई गोल नहीं हो सका।
कल का मैच (22 अक्टूबर):-
इंडियन आयल दिल्ली बनाम एनसीआर इलाहाबाद (सुबह 11.30 बजे), यूपी हास्टल एकादश बनाम आर्मी एकादश (दोपहर 2 बजे), ईस्टर्न रेलवे कोलकाता बनाम पंजाब नेशनल बैक दिल्ली (शाम 3.30 बजे)।
इसी के साथ दिन का पहला पंजाब नेशनल बैक दिल्ली व स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर के मध्य खेला गया मैच 2-2 से ड्रा रहा। स्पोर्ट्स हास्टल भुवनेश्वर से दूसरे क्वाटर में 20वें मिनट में आशीष टोपनो और प्रसाद कुजूर ने 22वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-0 कर दिया। जवाब में तीसरे क्वाटर में पंजाब नेशनल बैक दिल्ली से 39वें मिनट में अभिषेक सिंह ने एक फील्डगोल कर अपनी टीम का खाता खोला। हालांकि चौथे क्वार्टर में पंजाब नेशनल बैंक हार के कगार पर थी कि 59वें मिनट में सुमित टोप्पो ने मैदानी गोल कर टीम को 2-2 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पूरे मैच में कोई गोल नहीं हो सका।
कल का मैच (22 अक्टूबर):-
इंडियन आयल दिल्ली बनाम एनसीआर इलाहाबाद (सुबह 11.30 बजे), यूपी हास्टल एकादश बनाम आर्मी एकादश (दोपहर 2 बजे), ईस्टर्न रेलवे कोलकाता बनाम पंजाब नेशनल बैक दिल्ली (शाम 3.30 बजे)।