टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराष्ट्रीय

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना

नयी दिल्ली (एजेंसी): कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बेरोजगारी की समस्या को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला करते हुए गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार की नीतियों के कारण बेरोजगारी चरम पर है और युवाओं का भविष्य चौपट हो गया है।

राहुल गांधी ने कांग्रेस की ‘स्पीकअप’ मुहिम के तहत यहां जारी एक वीडियो संदेश में कहा “मोदी सरकार की नीतियों की वजह से देश में करोड़ों नौकरियां खत्म हो गई और वस्तु एवं सेवा कर (जीडीपी) में ऐतिहासिक गिरावट आई है। इसने भारतीय युवाओं का भविष्य कुचलकर रख दिया है। आइए सरकार को अपनी आवाज सुनाते हैं।”

(The policies of Modi Govt have caused the loss of crores of jobs and a historic fall in GDP. It has crushed the future of India’s youth. Let’s make the Govt listen to their voice,” Rahul Gandhi said in his tweet.)

उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश के युवाओं की बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए लिखा “श्री मोदी सिर्फ़ अपने चंद ‘मित्रों’ की बात सुनते है और उनका विकास करते है। आज देश का युवा अपने हक़ का रोज़गार और उज्ज्वल भविष्य मांग रहा है पर श्री मोदी चुप हैं। युवाओं की समस्याओं को अनदेखा किया जा रहा है।”

हर नागरिक के विकास में ही देश का विकास समाहित : शाह

श्रीमती वाड्रा ने कहा “बढ़ते निजीकरण, सरकारी खर्चे में कटौती और भाजपा सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के चलते आज नौकरियों पर सबसे बड़ा खतरा है। सरकार ने मौजूद नौकरियों में भी भर्तियों को रोक कर रखा है। हमको इस देश के भविष्य के लिए बोलना होगा। मैं बोल रही हूं, आप भी बोलिए।”

https://twitter.com/priyankagandhi/status/1303931079296864256?s=20

Related Articles

Back to top button