उत्तर प्रदेशलखनऊस्पोर्ट्स

राहुल और वरूण आरोन की गेंदबाजी से झारखंड को यूपी के खिलाफ 254 रन की बढ़त

राहुल शुक्ला (पांच विकेट)

लखनऊ । झारखंड ने राहुल शुक्ला (पांच विकेट) और वरूण आरोन (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के तीसरे दिन मेजबान उत्तर प्रदेश को 243 रन में समेटकर पहली पारी में 111 रन की बढ़त हासिल की. झारखंड ने इसके बाद दूसरी पारी में कुमार देवब्रत (नाबाद 70) की मदद से स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 143 रन बना लिए थे और अब उसकी कुल बढ़त 254 रन हो गई है. देवब्रत के साथ दूसरे छोर पर कप्तान ईशान किशन 18 रन बनाकर डटे हैं.

वरूण आरोन (चार विकेट)
सुरेश रैना 75 रन पर हिट विकेट

अटल बिहारी बाजपेयी स्टेडियम में उत्तर प्रदेश ने सुबह चार विकेट पर 173 रन से बल्लेबाजी शुरू की और सुरैश रैना और रिंकू सिंह के अर्धशतकों के बावजूद यूपी 243 रन के स्कोर पर सिमट गया.  रैना और रिंकू सिंह ने सतर्कता से बल्लेबाजी करते हुए अपने अपने अर्धशतक पूरे किए, रैना आज पूरे रंग में नजर आ रहे थे और कुछ शॉट्स मारकर अपने इरादे भी जता डाले थे लेकिन वह 75 रन (114 गेंद,दस चौके, एक छक्का) बनाकर हिट विकेट से आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 189 रन था. वही रिंकू सिंह 53 रन (71 गेंद, नौ चौके) बनाने के बाद पवेलियन लौटे. दोनों का विकेट वरूण आरोन (59 रन देकर चार विकेट) ने हासिल किया जबकि राहुल शुक्ला ने 65 रन देकर पांच विकेट झटके.इन दोनों के आउट होने के बाद यूपी टीम पूरी तरह से दबाव में आती दिखी.

कुमार देवब्रत (नाबाद 70)

यूपी के आखिरी के चार बल्लेबाज 50 रन ही जोड़ सके और पूरी टीम 243 रन पर ढेर हो गई। इस तरह से झारखंड को यूपी पर 111 रन की अहम बढ़त मिली. झारखंड से आरके शुक्ला ने पांच विकेट चटकाये जबकि वरूण अरोन ने चार विकेट लिए. हालांकि दूसरी पारी में झारंखड के ओपनर बल्लेबाज नाजिम कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन के योग पर यक्ष के शिकार बने. उस समय झारखंड का स्कोर 23 रन था. इसके बाद तीन नम्बरपर उतरे उत्कर्ष ने पारी को सम्भालते हुए शानदार 48 रन बना डाले. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक झारखंड ने दूसरी पारी में दो विकेट गंवाकर 143 रन बना लिए थे जिससे उसकी कुल बढ़त 254 रन की हो गई है.

Related Articles

Back to top button