छत्तीसगढ़राज्यराष्ट्रीय

छत्तीसगढ़ में राहुल की घोषणा : सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के नेता राहुल गाँधी ने घोषणा की है की छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूलों और कॉलेजों में KG से लेकर PG तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी। PM मोदी ने आपसे बड़े-बड़े वादे किए, लेकिन अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया।मैं आपसे झूठे वादे नहीं करूंगा, क्योंकि मैं जो कहता हूं… वो करके दिखाता हूं।

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “…आज देश में खदान, एयरपोर्ट, पोर्ट्स, अडानी जी को दिए जाते हैं। किसान के खिलाफ जो कानून बनाए गए वह कानून अडानी जी की मदद करते हैं। हिमाचल प्रदेश में सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के हाथ में है। जम्मू-कश्मीर में भी सेब का पूरा व्यापार अडानी जी के पास है, वे जो भी करते हैं देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों के लिए करते हैं।

उन्होंने कहा “हमारी सरकार बनते ही हमने दो घंटे में वो कर दिखाया जो भाजपा ने कहा था कि ये नहीं हो सकता… 26 लाख किसानों को 23 लाख करोड़ रुपए दिये गए, 5 लाख मजदूरों को 7000 रुपए दिए गए।

Related Articles

Back to top button