राहुल ने पीएम मोदी से पूछा, कर्नाटक में भ्रष्टाचार रोकने के लिए आपने क्या किया?
बेंगलुरु, । चुनावी राज्य कर्नाटक में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर अपना हमला जारी रखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि वह कर्नाटक में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए उठाए गए सभी कदमों के बारे में बताएं। हासन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “भाजपा ने पहले आपकी सरकार चुराई और फिर सरकार के जरिए आपके पैसे चुराए। अब यहां आकर पीएम भाषण देते हैं, लेकिन पिछले तीन वर्षो में कर्नाटक में जो भ्रष्टाचार हुआ है, उस पर कुछ नहीं बोलते। सच्चाई यह है कि उन्हें सब कुछ पता है।”
राहुल गांधी ने सवाल किया, “मैं उनसे पूछता हूं – आपने पिछले तीन वर्षो में कर्नाटक में भ्रष्टाचार को रोकने के लिए क्या कार्रवाई की है? आपने कितने लोगों पर कार्रवाई की?”
उन्होंने कहा, “कर्नाटक के किसी भी बच्चे से पूछिए – सरकार का नाम क्या है? वह आपको ’40 प्रतिशत सरकार’ बताएगा। यह सभी जानते हैं। ठेकेदार संघ ने पीएम को पत्र लिखकर 40 प्रतिशत कमीशन के बारे में बताया, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। डिंगलेश्वर स्वामी जी का कहना है कि उनके मठ से 30 प्रतिशत कमीशन लिया गया था, कृपा करके उन्हें 10 प्रतिशत की छूट दी गई थी।”
राहुल गांधी ने आगे कहा, “मैसूर संदल साबुन कांड में एक भाजपा विधायक के बेटे को आठ करोड़ रुपये कैश के साथ पकड़ा गया था। पुलिस सब-इंस्पेक्टर, असिस्टेंट प्रोफेसर, असिस्टेंट इंजीनियर की भर्ती में घोटाले हुए, कोऑपरेटिव बैंक में भी घोटाला हुआ है।”
राहुल ने कहा, “मोदी जी, कृपया अपने भाषणों में इन मुद्दों के बारे में बात करें। आप यहां आते हैं और कहते हैं कि ‘कांग्रेस ने मुझ पर हमला किया, गाली दी’। कृपया यह भी बताएं कि आपने पिछले 3 वर्षो में कर्नाटक के लिए क्या किया। यहां, सवाल पीएम के बारे में नहीं है। यह कर्नाटक के युवाओं, किसानों और महिलाओं के बारे में है।”
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी से एक और सवाल करते हुए कहा, “मोदी जी, जब कर्नाटक-महाराष्ट्र सीमा पर हिंसा हुई तो आपने क्या कार्रवाई की? गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के बीच जल विवाद के मामले में आपने कर्नाटक की क्या मदद की?”
उन्होंने कहा, जब हम भाषण देते हैं, तो अपने नेताओं का नाम लेते हैं। जैसे मैंने अपना भाषण शुरू करने से पहले कांग्रेस नेताओं के प्रति सम्मान दिखाया। हमने सिद्दारमैया जी, शिवकुमार जी, खड़गे जी, परमेश्वर जी के नाम लिए। आप तो येदियुरप्पा जी या बोम्मई जी का नाम भी नहीं लेते। अपने भाषणों में भाजपा नेताओं का भी नाम लें, उन्हें अच्छा लगेगा। उनका भी सम्मान करें।”
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक के लिए अगले पांच साल का रोडमैप तैयार किया है।
उन्होंने कहा, हम लोगों से बात करने के बाद ये योजनाएं लेकर आए हैं। कांग्रेस लोगों को 5 क्रांतिकारी योजनाएं देने जा रही है। हम भाजपा द्वारा उनसे लूटा गया पैसा वापस उनकी जेब में डालने जा रहे हैं।
राहुल ने कहा, “भाजपा नेताओं को 40 नंबर से प्यार है। उन्होंने हर काम में 40 फीसदी कमीशन लिया। उन्हें यह ’40’ नंबर याद दिलाएं। 3 साल तक उन्होंने आपको ’40’ नंबर याद दिलाया। उन्हें चुनाव में 40 सीटें दीजिए और कांग्रेस को कम से कम 150 सीटें दीजिए, क्योंकि अगर हमें 150 से कम सीटें मिलीं तो भाजपा फिर से आपके पैसे ‘चोरी’ करने की कोशिश करेगी। उन्हें सबक सिखाएं, यही मौका है।