चीन के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने पर राहुल ने प्रधानमंत्री पर बोला हमला
नई दिल्ली : भारत सरकार द्वारा चीन के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी दिए जाने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला है। उन्होंने केंद्र की नीतियों की आलोचना करते हुए मोदी सरकार पर चीन के दबाव में आकर झुकने का आरोप लगाया है।
ट्वीट कर कहा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को चीन के एफडीआई प्रस्तावों को मंजूरी को लेकर ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकारी की नीतियों की तीखी आलोचना की। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘चीन अब समझ गया है कि प्रधानमंत्री मोदी उनके दबाव में झुक गए हैं। वे अब जानते हैं कि उन्हें मोदी जी से जो चाहिए वो सब मिल जाएगा।’
China has understood that Mr Modi buckles under their pressure.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 25, 2021
They now know they can get whatever they want from him. pic.twitter.com/BUQaLK2K5u
अपने ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने एक खबर भी साझा की है, जिसमें कहा गया है कि केंद्र सरकार ने करीब नौ महीने के बाद चीन के विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के प्रस्तावों को केस टू केस बेसिस पर हरी झंडी देनी शुरू कर दी है। इससे पहले चीन के साथ सीमा विवाद पर सरकार ने एफडीआई प्रस्तावों को रोककर रखा था। अब चीनी सेना के गलवान घाटी में पीछे हटने और सीमा पर तनाव कम होने पर दोबारा से एफडीआई को चीन के लिए खोला है। मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर ही कांग्रेस नेता हमलावर हैं।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— मुख्यमंत्री योगी का सपा पर हमला, बोले, महिलाओं का अपमान करने का पुराना इतिहास – Dastak Times
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos