उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल फिर हमलावर, कहा- ये विकास है या विनाश?

अर्थव्यवस्था को लेकर राहुल फिर हमलावर, कहा- ये विकास है या विनाश?

नई दिल्ली: अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है।

राहुल ने कहा है कि देश के बैंक और सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) दोनों मुसीबत में हैं। ऐसे में जनता का मनोबल टूट रहा है। क्या ये विकास है या विनाश?

राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, ‘बैंक मुसीबत में हैं और जीडीपी भी. महंगाई इतनी ज़्यादा कभी नहीं थी, ना ही बेरोज़गारी. जनता का मनोबल टूट रहा है और सामाजिक न्याय प्रतिदिन कुचला जा रहा है। यह विकास है या विनाश?’

राहुल का यह बयान वित्तीय संकट से गुजर रहे निजी क्षेत्र की लक्ष्मी विलास बैंक को लेकर आया है। दरअसल, सरकार द्वारा लक्ष्मी विलास बैंक पर एक महीने के लिए पाबंदी लगाई गई है। इसके तहत बैंक के खाताधारक ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये तक की निकासी कर सकेंगे।

यह भी पढ़े: गौ मंत्रालय पर कमलनाथ का तंज, पुरानी को भूलकर शिवराज फिर नई घोषणा कर रहे 

उल्लेखनीय है कि यस बैंक के बाद लक्ष्मी विलास बैंक दूसरा बैंक बन गया है जो इस साल मुश्किलों में फंस गया है। यस बैंक पर मार्च महीने में पाबंदी लगाई गई थी। तब सरकार ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की मदद से उसे मुश्किलों से उबारा था। एसबीआई ने यस बैंक की 45 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले 7,250 करोड़ रुपये लगाया था।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button