राहुल गांधी ने दी अपने बयान पर सफाई- मैं ‘एंटी नेशनल’ नहीं, केवल भारतीय लोकतंत्र पर रखी अपनी बात
नई दिल्ली. एक बड़ी खबर के अनुसार, विदेश मंत्रालय की कमेटी की मीटिंग में अब खुद कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ब्रिटेन (Britain) में दिए अपने बयान पर सफाई दी है। इस बाबत उन्होंने कहा कि, “मेरा बयान किसी देश या सरकार को लेकर बिलकुल भी नहीं था।”
इसके साथ ही राहुल बोले कि, “मेरा बयान सिर्फ एक व्यक्ति को लेकर था। भारत के लोकतंत्र के संबंध में जो मैंने कहा, उसमें किसी भी दूसरे देश को मैंने किसी भारत के मामलों में दखलंदाजी के लिए बिल्कुल भी नहीं कहा है।”
दरअसल मामले पर मिली रिपोर्ट्स के मुताबिक, विदेश मंत्रालय ने पार्लियामेंट्री कंसल्टेटिव कमेटी की बीते शनिवार को एक मीटिंग बुलाई थी। वहीं इसी बैठक के दौरान राहुल गांधी ने अपने यह बयान दिए हैं। राहुल ने साथ ही कहा कि, “लंदन में मैंने केवल भारतीय लोकतंत्र का मुद्दा उठाया और इसके लिए उन्हें एंटी नेशनल नहीं कहा जा सकता है। मेरा विश्वास है कि यह भारत का अंदरूनी मुद्दा है और हम इसे सुलझा लेंगे।”
गौरततलब है कि बीते कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने लंदन में इंडियन जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के कार्यक्रम में अपने भाषण के दौरान BJP और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा था। यहां वह लगभग 1500 प्रवासी भारतीयों के बीच स्पीच दे रहे थे।