फीचर्डब्रेकिंगराजनीति

राहुल का PM पर हमला, पूछा- ‘कृषि कानून हटाने के लिए और कितनी आहुति देनी होगी’

नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन शनिवार को 17वें दिन भी जारी है। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान आंदोलन में शामिल हुए किसानों की मौत को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया है।

उन्होंने पूछा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बताएं कि इस काले कृषि कानूनों को लेकर किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?

वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि ‘कृषि क़ानूनों को हटाने के लिए हमारे किसान भाइयों को और कितनी आहुति देनी होगी?’ अपने ट्वीट के साथ उन्होंने एक समाचार पत्र की कटिंग भी साझा की है, जिसमें लिखा है कि कृषि कानूनों के खिलाफ जारी आंदोलन में अब तक 11 किसानों की मौत हुई है। खबर में मरने वाले लोगों के नाम भी बताए गए हैं।

Twit of Rahul gandhi

यह भी पढ़े:  शाम 6 से रात 10 बजे तक चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद करेंगी प्रियंका वाड्रा 

मीडिया रिपोर्ट में किसान आंदोलन में अब तक 11 किसानों की मौत होने के दावे के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मृतक किसानों के परिजनों के लिए मुआवजा दिए जाने की भी बात कही है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि तन्ना सिंह, जनक राज, गजन सिंह, गुरजंट सिंह, लखबीर सिंह, सुरेंद्र सिंह, मेवा सिंह, राममेहर, अजय कुमार, किताब सिंह और कृष्ण लाल गुप्ता की मौत हो चुकी है। ये किसान पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों के निवासी थे।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button