राजनीतिराष्ट्रीय

क्रांतिकारियों के सम्मान में नहीं पहुँचे राहुल गांधी

कांग्रेस नेताओं को मांगनी पड़ी माफी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा क्या शुरू हुई है , दिन प्रतिदिन कोई न कोई विवाद देखने सुनने को मिल रहा है । अब एक नया विवाद उभरकर ये आया है कि केरल के दो क्रांतिकारियों गांधीवादियों के ई मेमन और पद्मश्री पी गोपीनाथन नायर के स्मारक का अनावरण होना था।

यह कार्यक्रम तिरुवनंतपुरम स्थित NIMS अस्पताल में किया जाना था और खबर है कि परिवार की तरफ से केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख सुधाकरण की मौजूदगी में राहुल को निमंत्रण भी दिया गया था लेकिन राहुल गांधी इस कार्यक्रम में नहीं पहुँचे।

वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के इस सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए सुधाकरण, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के नेता एमएम हसन और स्थानीय सांसद शशि थरूर NIMS अस्पताल पहुंच गए थे लेकिन राहुल गांधी की अनुपस्थिति किसी को हज़म नही हुई।

इसके बाद क्रांतिकारियों के सम्मान कार्यक्रम में राहुल के नहीं पहुंचने पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के सुधाकरण को माफी मांगनी पड़ी। इससे पहले विवादों में रहने वाले पादरी से मुलाकात को लेकर भी कांग्रेस नेता पर सवाल उठे थे।

Related Articles

Back to top button