टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

राहुल गांधी ने ईद-ए-मिलाद पर देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली: ईद-ए-मिलाद-उन-नबी का त्योहार आज यानी मंगलवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाते हैं। आज से इस मुबारक दिन पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी है।

कांग्रेस नेता व सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं, हम करुणा, शांति और भाईचारे की भावना से निर्देशित हों।’ ईद मुबारक! वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर बधाई दी। अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘सभी देशवासियों को ईद-ए-मिलाद-उन-नबी की मुबारक़बाद। हज़रत मोहम्मद साहब के आपसी भाईचारे, अमन-चैन और निस्वार्थ मानव सेवा जैसे विचार पूरी इंसानियत को हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।’

इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, ये त्योहार तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है। मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर लोग उनकी याद में जुलूस निकालते हैं। इस दिन लोग अपने घरों को विशेष तौर पर सजाते हैं और पकवान बनाते हैं तो वहीं आज कुरान की भी इबादत की जाती है।

हालांकि इस बार कोविड के कारण भव्य आयोजनों पर पाबंदी लगी हुई है लेकिन फिर भी लोग अपने-अपने हिसाब से आज का दिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। आज के खास दिन गरीब लोगों को दान करने की भी परंपरा है तो वहीं कहीं-कहीं पर गरीबों को खाना खिलाने के लिए भी जलसा निकाला जाता है। केवल भारत में ही नहीं, बल्कि मुस्लिम देशों में भी आज का दिन खास तौर पर सेलिब्रेट किया जाता है।

Related Articles

Back to top button