अन्तर्राष्ट्रीयटॉप न्यूज़

अमेरिका में Rahul Gandhi बोले’- मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्मनिरपेक्ष पार्टी, उसमें गैर-धर्मनिरपेक्ष कुछ भी नहीं’

वाशिंगटन डीसी: राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुस्लिम लीग (Muslim League) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दरअसल,कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। वह यहां छः दिवसीय दौरे पर हैं। वहां पर उनके द्वारा दिए गए एक के बाद एक बयान जारी हो रहा है। गुरुवार को वाशिंगटन डीसी में नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकरों से बात-चीत में राहुल गांधी ने दावा किया कि मुस्लिम लीग एक ‘पूरी तरह से धर्म निरपेक्ष पार्टी’ है।

प्रेस क्लब में पूछे गए केरल में मुस्लिम लीग (Muslim League) के साथ कांग्रेस के गठबंधन पर एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से धर्म निरपेक्ष पार्टी है। इसमें गैर- धर्म निरपेक्ष कुछ भी नहीं है। मुझे लगता है कि व्यक्ति ने मुस्लिम लीग का अध्ययन नहीं किया है। वे वाशिंगटन में नेशनल प्रेस क्लब में फ्री-व्हीलिंग बातचीत के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

विपक्षी एकता के सवाल पर राहुल गाँधी ने कहा, “विपक्ष बहुत अच्छी तरह से एकजुट है, और यह अधिक से अधिक एकजुट हो रहा है। हम सभी विपक्षी दलों से बातचीत कर रहे हैं। मुझे लगता है कि वहां काफी अच्छा काम हो रहा है। यह एक जटिल चर्चा है, क्योंकि कुछ जगहों पर हम भी एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं। इसलिए यह कुछ हद तक जरूरत के मुताबिक लेन-देन है, लेकिन मुझे विश्वास है कि यह (केंद्र में भाजपा के खिलाफ महागठबंधन) होगा।”

Related Articles

Back to top button