तिरुवनंतपुरम । कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जिन्होंने 8 सितंबर से कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा शुरू की, ने रविवार को तमिलनाडु की सीमा से लगे परसाला से अपने 19 दिवसीय केरल में इस यात्रा के चरण की शुरूआत की। वो शनिवार की रात परसाला पहुंचे और सुबह यात्रा शुरू की। सड़क के दोनों ओर लोगों की भीड़ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं।
पार्टी महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल, जो यात्रा का समन्वय कर रहे हैं, और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी के साथ चल रहे हैं। राहुल गांधी सोमवार को तिरुवनंतपुरम शहर पहुंचेंगे और वहां एक जनसभा को संबोधित करेंगे। कांग्रेस नेता प्रतिदिन लगभग 25 किमी पैदल चल रहे हैं।
केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के. सुधाकरन, केरल विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन, सांसद के. सुरेश, तिरुवनंतपुरम जिला कांग्रेस अध्यक्ष पालोड रवि और वरिष्ठ नेता मनाकौद सुरेश भी राहुल गांधी के साथ मौजूद हैं।