टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

राहुल गांधी आज से 2 दिन के वायनाड दौरे पर, सांसदी बहाल होने पर उनका पहला संसदीय क्षेत्र का दौरा

नई दिल्ली. आज यानी 12 अगस्त शनिवार को अल-सुबह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) दिल्ली से वायनाड (Waynad) के लिए रवाना हो चुके हैं। जानकारी दें कि संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी पहली बार वायनाड की यात्रा कर रहे हैं। जनकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज दो दिन (12-13 अगस्त) के दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड पहुंच रहे हैं। यहां वे एक जनसभा भी करेंगे। वहीं सांसदी बहाल होने के बाद राहुल का यह पहला वायनाड दौरा है।

मामले पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी के दौरे की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि वायनाड के लोग इस बात से बहुत खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है। उनकी आवाज संसद में वापस लौट आई है, राहुल सिर्फ उनके सांसद ही नहीं बल्कि परिवार के सदस्य जैसे ही हैं। गौरतलब है कि,इससे पहले राहुल गांधी सासंदी जाने के 16 दिन बाद यानी कि बीते 10 अप्रैल 2023 को वायनाड गए थे।

यह भी बताते चलें कि, बीते 23 मार्च को अहमदाबाद की सेशन कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी। लेकिन फिर इसके इसके बाद यानी बीते 24 मार्च को उनकी सांसदी चली गई थी। वहीं फिर 4 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता की सुनाई गई दो साल की सजा पर रोक लगा दी थी, जिसके बाद उनसे छिनी उनकी सांसदी भी बहाल हो गई थी।

Related Articles

Back to top button