पैदल हाथरस जा रहे राहुल गांधी-प्रियंका गांधी गिरफ्तार, लाठी चार्ज
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हाथरस कांड पीड़िता के परिजन से मुलाकात करने जा रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के काफिले को ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रोक लिया, जिसके बाद राहुल और प्रियंका दोनों पैदल ही हाथरस के लिए निकल गए। इसके थोड़ी देर बाद ही पुलिस ने यमुना एक्सप्रेस-वे पर दोनों कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
राहुल गांधी का आरोप है कि पुलिस ने उनके लाठी मारकर गिरा दिया, लेकिन कोई बात नहींं मैं पीड़ित के परिवार से मिलना चाहता हूं लेकिन पुलिस नहीं मिलने दे रही। वो कह रहे हैं कि धारा 144 की वजह से मुझे नहीं जाने दे रहे लेकिन मैं कहता हूं कि मैं अकेला जाऊंगा।
मायावती का उत्तर प्रदेश सरकार पर जोरदार प्रहार, कहीं ये बात
उधर अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि बर्बाद सरकार का बर्ताव देख कर हैरान हूं। हम बस पीड़िता के परिवार से मिलना चाहते हैं। पता नहीं यूपी पुलिस क्यों डरती है।
कांग्रेस के यूपी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बताया कि पुलिस ने राहुल गांधी को धक्का मारकर गिराया। जिससे उनके हाथ में चोट लगी है। राहुल ने कहा है कि मैं कुछ नहीं कह रहा हूं, कोई प्रॉब्लम नहीं। इस हिंदुस्तान में क्या आरएसएस और बीजेपी के लोग ही चल सकते हैं? क्या आम आदमी नहीं चल सकता? क्या इस देश में नरेंद्र मोदी ही पैदल जा सकते हैं।
हाथरस की घटना पर एनएचआरसी ने यागी सरकार पर कसा शिकंजा
कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि अहंकारी लाठियां हमें नहीं रोक सकती है। बर्बर ढंग से लाठिया चलाई गई है।
आपको बता दें कि जहां राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को रोका गया था, वहां से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है। उधर, हाथरस जिलाधिकारी पी.के. लक्षकार ने बताया कि जिले में सीआरपीसी की धारा-144 लागू कर दी गई है, जो आगामी 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी। जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई हैं।
योगी जी मार्केटिंग से कानून व्यवस्था नहीं चलती: प्रियंका गांधी
दोस्तों देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।