उत्तर प्रदेश

रायबरेली में लोकल दुकान पर दाढ़ी सेट करवाते नजर आए राहुल गांधी, तस्वीरें वायरल

रायबरेली: राहुल गांधी सोमवार को रायबरेली पहुंचे। यहां उन्होंने अपने लिए वोट मांगे। राहुल के साथ उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी साथ में थीं। राहुल गांधी ने रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमले किए। इस बीच राहुल गांधी रायबरेली में एक सैलून की दुकान पर पहुंचे और अपनी दाढ़ी सेट कराई। इसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी रायबरेली में एक लोकल सैलून की दुकान पर अपनी दाढ़ी सेट करवाते नजर आ रहे हैं। दाढ़ी सेट कराने के बाद राहुल गांधी ने सैलून चलाने वाले के साथ फोटो भी खिंचवाई।

बता दें कि राहुल गांधी पहली बार अपनी मां सोनिया गांधी की सीट रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं। राहुल गांधी को जिताने के लिए कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है। बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने रायबरेली में डेरा डाल दिया है। रायबरेली में पांचवें चरण यानी 20 मई को चुनाव है। 4 जून को चुनावों के परिणाम सामने आएंगे।

अब जल्दी करनी पड़ेगी…
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांथी को एक सवाल का सामना करना पड़ा। राहुल गांधी से पूछा गया कि वह शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में अगले महीने 54 साल की उम्र पूरी करने जा रहे राहुल ने कहा, ‘‘अब जल्‍द करनी पड़ेगी।” रायबरेली संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी यहां के महराजगंज स्थित ‘मेला मैदान’ में आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। गांधी ने सभा में अपने संबोधन के समापन के समय अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा को मंच पर बुलाया और उनके कंधे पर हाथ रखते हुए रायबरेली में चुनाव प्रचार के लिए उनकी सराहना की।

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘देशभर में मैं दौरा कर रहा हूं और मेरी बहन यहां संभाले हुए है, इसके लिए धन्‍यवाद।” इस दौरान प्रियंका गांधी ने सामने की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘पहले इस सवाल का जवाब दो।” सामने उपस्थित लोगों में से किसी व्यक्ति ने सवाल किया था कि आप शादी कब कर रहे हैं। इसके जवाब में राहुल ने कहा, ‘‘अब जल्‍दी ही करनी पड़ेगी।” रायबरेली में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान है।

Related Articles

Back to top button