नयी दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि देश का किसान नए कृषि कानूनों की विरोध में भविष्य की त्रासदी से बचने के लिए आंदोलन कर उन्हें वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया , “ भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं और उनके इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।”
भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 24, 2020
इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।https://t.co/iZ6Hgnunzw
सूत्रों के अनुसार राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाक़ात से पहले कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेता राहुल गांधी ने वरिष्ठ नेताओं और पार्टी सांसदों से बात की है जिसके राहुल गांधी पार्टी नेताओं के साथ विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे और वो कृषि क़ानूनों में राष्ट्रपति के दख़ल देने को लेकर उन्हें ज्ञापन सौंपेंगे जिसके समर्थन में 2 करोड़ लोगों ने हस्ताक्षर किए हैं।
यह भी पढ़े: करीमा बलोच को मिल रही थी धमकियां, दोस्तों का खुलासा – Dastak Times
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।