रायपुर: राज्य सरकार की बहुप्रतीक्षित राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ तीन फरवरी को होगा। इसके लिए नवा रायपुर के राज्योत्सव स्थल पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी शामिल होंगे।
अफसरों ने बताया कि तीन फरवरी को आयोजित कार्यक्रम में भूमिहीन न्याय योजना के साथ ही नवा रायपुर में प्रस्तावित सेवाग्राम का भूमिपूजन भी होगा। साथ ही फरवरी के पहले सप्ताह में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाना प्रस्तावित है। बता दें कि राजीव गांधी भूमिहीन न्याय योजना के तहत सरकार हितग्राहियों को हर वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में देगी।
राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत चिन्हित हितग्राहियों को तीन किस्तों में छह हजार रुपये दिया जाएगा। किस्तों का भुगतान अक्षय तृतीया, तीजा और दिवाली के मौके पर किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमिहीन परिवारों को लाभांवित करने कि छत्तीसगढ़ सरकार की यह अभिनव योजना है। इस तरह की योजना देश के अन्य राज्यों में कहीं नहीं है। अफसरों के अनुसार सरकार ने इस योजना के लिए वर्ष 2021 -22 के बजट में 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।