राज्यराष्ट्रीय

राहुल गांधी ने शाहरुख खान को आर्यन के समर्थन में लिखा पत्र

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शाहरुख खान को उनके बेटे आर्यन खान के समर्थन में पत्र लिखा। जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी ने शाहरुख खान को यह पत्र 14 अक्टूबर को तब लिखा था, जब आर्यन खान जेल में थे।

गौरतलब है कि 2 अक्टूबर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज पर छापा मारा था। इस मामले में संदिग्ध के तौर पर आर्यन खान, उनके दोस्त अरबाज और मुनमुन को पकड़ा गया था, जिसके बाद सेशन्स कोर्ट ने दो बार आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज की थी।

इस मामले में दो बार कोशिश करने के भी बाद नाकाम साबित होने और खासी मशक्कत के बाद 28 अक्टूबर को आर्यन खान को वकील उनकी जमानत कराने में सफल हो पाए थे। इसी दौरान जब आर्यन जेल में थे तो कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शाहरुख खान को पत्र लिखकर उन्हें हौसला दिया था। सूत्रों के अनुसार राहुल ने अपने पत्र में शाहरुख खान को लिखा पूरा देश आपके और आर्यन के साथ है। देश की जनता सब देख रही है और इस मामले में न्याय होगा। हालांकि इस पूरी प्रक्रिया के दौरान शाहरुख खान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

वहीं राहुल गांधी के इस पत्र को लेकर से बातचीत में टीम राहुल के सदस्य कौशल विद्यार्थी ने कहा कि वह इस बात का खंडन नहीं करेंगे कि राहुल गांधी ने शाहरुख खान को पत्र लिखा। हालांकि राहुल गांधी के इस पत्र के बाद ही आर्यन खान को कोर्ट से जमानत मिली और 30 अक्टूबर की सुबह 11 बजे आर्यन जेल से बाहर आए थे। जिसके बाद जेल से निकलते ही वहां पहले से इंतजार कर रहे अपने पिता शाहरुख खान के साथ करीब साढ़े ग्यारह बजे अपने घर पहुंच गए थे। ये पूरा समय जब आर्यन खान जेल में थे। शाहरुख खान के सार्थक भी उनके जेल से बाहर आने का इंतजार करते रहे।

Related Articles

Back to top button