लखनऊ। चौक स्टेडियम के राहुल कुमार, विजय सिंह बरोलिया और रजत कुमार शर्मा ने चौक स्टेडियम में आयोजित 19वीं जिला स्तरीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में अपने-अपने वर्गों में स्वर्ण पदक जीते। प्रतियोगिता में शान शू व ताउलू वर्ग की स्पर्धा हुई। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमती संध्या भारती (एसटीसी इंचार्ज, भारतीय खेल प्राधिकरण) ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। इस अवसर पर जिला वुशू संघ के अध्यक्ष मनीष कक्कड़, सचिव पंकज जायसवाल (राष्ट्रीय टीम प्रशिक्षक) के साथ साई वुशूकोच व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी विजेन्द्र सिंह, वुशू कोच रामदास रावत (चौक स्टेडियम) भी मौजूद रहे। सचिव पंकज जायसवाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आधार पर राज्य प्रतियोगिता के लिए लखनऊ टीम का चयन होगा।
पुरुष वर्ग में 48 किग्रा से कम वर्ग में प्रदीप कुमार साहू, ने स्वर्ण, सलमान अली ने रजत, 52 किग्रा से कम वर्ग में मयंक दिवाकर ने स्वर्ण, शिव प्रताप कश्यप ने रजत, 56 किग्रा से कम वर्ग में राहुल कुमार ने स्वर्ण, रोहित कश्यप ने रजत, 60 किग्रा से कम वर्ग में विजय सिंह बरोलिया ने स्वर्ण, सजन गुप्ता ने रजत, 65 किग्रा से कम वर्ग में वरूण वर्मा ने स्वर्ण, शमसुद्दीन ने रजत, 70 किग्रा से कम वर्ग में रजत कुमार शर्मा ने स्वर्ण, सागर रावत ने रजत, 75 किग्रा से कम वर्ग में हरिकिशन मौर्या ने स्वर्ण पदक जीते। महिला वर्ग में खुशबू यादव व अनामिका वर्मा ने स्वर्ण पदक जीते।