स्पोर्ट्स

राहुल बोले-मैंने ये नहीं सोचा था, लेकिन मैं खुश हूं

स्पोर्ट्स डेस्क : यूएई में हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में पंजाब का प्रदर्शन शानदार रहा है. शुरुआत के मुकाबलों में पंजाब की हार के बाद टीम ने वापसी की और क्रिस गेल के आने से भी टीम को फायदा मिला है. इस बीच. ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित शर्मा की जगह लिमिटेड ओवर सीरीज में भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल बनाये गये है.

इस पर केएल राहुल काफी खुश दिखे. राहुल इस टाइम यूएई में हो रही आईपीएल के 13वें सत्र में पंजाब की कप्तानी कर रहें है. कहा जा रहा है कि राहुल को इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन से ये बड़ी जिम्मेदारी मिली है. किंग्स इलेवन पंजाब साझा किए गये वीडियो में केएल राहुल ने बातचीत में बोला कि मैंने ये नहीं सोचा था, लेकिन मैं खुश हूं. मैं इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हूं और अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा. मेरी कोशिश होगी कि अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकूं.

राहुल के अनुसार आने वाला हफ्ता आईपीएल में महत्वपूर्ण हैं. तो मेरा ध्यान एक समय एक गेम पर रहता है. केएल राहुल ने इस आईपीएल में 12 मैचों में 132.22 के औसत से 595 रन बनाये हैं. उनकी कप्तानी में पंजाब ने शुरुआती पांच मुकाबलों में हार के बाद लगातार जीत दर्ज की है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button