राजनीतिराष्ट्रीय

राहुल का BJP पर बड़ा हमला, कहा- जेन Z को वोट चोरी का सबूत दिखाऊंगा, साथ पूछा- EC क्यों चुप बैठा है?

नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर ‘वोट चोरी’ को लेकर हमला बोला है। बीते दिन बिहार में हुई पहले चरण की वोटिंग के बाद राहुल ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह युवाओं और ‘जेन Z’ (Generation Z) के सामने वोट चोरी के सारे सबूत रखेंगे और उन्हें इस ‘चोरी’ की असलियत दिखाएंगे।

राहुल के बड़े आरोप
राहुल गांधी ने दावा किया कि उनके पास ढेर सारा मटेरियल है। इससे यह साफ होगी कि भाजपा ‘चुनाव चोरी’ में माहिर है। उन्होंने हरियाणा चुनाव का जिक्र करते हुए इसे ‘थोक चोरी’ बताया और कहा कि ECI ने मेरे आरोपों – फर्जी वोट, फर्जी फोटो का कोई जवाब नहीं दिया।” राहुल का आरोप है कि ECI वोट चोरी नहीं रोक रहा है, जिसकी वजह से संविधान खतरे में है। उन्होंने कहा, “संविधान कहता है ‘एक व्यक्ति, एक वोट’, लेकिन हरियाणा में ‘एक व्यक्ति, कई वोट’ हुआ।” उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में 25 लाख फर्जी वोटर पाए गए थे। उन्होंने कहा कि यह पैटर्न मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात के बाद अब बिहार में भी दोहराया जाएगा। राहुल ने सीधे तौर पर कहा कि इलेक्शन कमीशन और भाजपा मिलकर संविधान को तोड़ रहे हैं।

पहले चरण की वोटिंग के बाद दिया बयान
राहुल गांधी का यह बयान बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के बाद आया है। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर 64.66% मतदान दर्ज किया गया, जो राज्य का अब तक का रिकॉर्ड है। इस चरण में 3.75 करोड़ वोटरों ने हिस्सा लिया। दूसरा चरण 11 नवंबर को है, जबकि वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी। जहाँ NDA (भाजपा, JDU, HAMS, LJP-RV) सत्ता में वापसी चाहता है, वहीं महागठबंधन (कांग्रेस, RJD, वाम, VIP) को जीत की उम्मीद है।

भाजपा की चुनौती और युवा समर्थन
राहुल गांधी के इस बयान को भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। भाजपा प्रवक्ता ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि “राहुल हार का रोना रो रहे हैं” और ECI एक स्वतंत्र संस्था है। सोशल मीडिया पर युवाओं ने राहुल के ट्वीट को समर्थन दिया, जिसमें कई ने लिखा, “जेन Z जाग गई है!” राहुल गांधी ने अपनी बात दोहराई, “हमारी लड़ाई लोकतंत्र बचाने की है।”

Related Articles

Back to top button