टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

हावड़ा के नालपुर में रेल हादसा, पटरी से उतरी शालीमार सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन

हावड़ा: दक्षिण पूर्व रेलवे डिवीजन के नालपुर स्टेशन के पास 22850 सिकंदराबाद शालीमार एसएफ एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। अब तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। सीपीआरओ दक्षिण-पूर्व रेलवे ने इस बात की जानकारी दी है।

कैसे हुआ हादसा?
बता दें कि सिकंदराबाद से शालीमार आ रही एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच पटरी से उतर गए। यह घटना सुबह 5:31 बजे के करीब हुई। 3 कोच बेपटरी हो गए, जिसमें से एक पार्सल वैन भी शामिल है। तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेलवे तथा स्थानीय प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित निकालने में लगी है। इस घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सभी यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया
एक अधिकारी ने कहा कि 22850 सिकंदराबाद-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन से सभी यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया। इस हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोट आई है। उनको अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी के मुताबिक, जो डिब्बे पटरी से उतरे हैं, उन्हें भी ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। मौके पर रेलवे सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस भी पहुंची है।

प्रयागराज में टला रेल हादसा
वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत (22435) शुक्रवार को प्रयागराज के झूंसी इलाके में हादसे का शिकार होने से बच गई। बता दें कि वंदे भारत के सामने एक युवक अपनी बाइक छोड़कर भाग गया और वंदे भारत के इंजन में बाइक फंसकर काफी दूर तक घिसटती रही। हालांकि, वंदे भारत डिरेल नहीं हुई अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता था। घटना लगभग शाम 4.20 बजे उस समय हुई, जब वंदे भारत वाराणसी से प्रयागराज जंक्शन की ओर जा रही थी। झूंसी स्टेशन के निकट बंधवा ताहिरपुर रेलवे अंडर पास के ऊपर कुछ युवक बाइक से रेल ट्रैक पार कर रहे थे। इसी दौरान वंदे भारत आती दिखी तो युवक बाइक रेल ट्रैक पर ही छोड़कर भाग गए।

Related Articles

Back to top button