उत्तर प्रदेशब्रेकिंगराज्यलखनऊ

रेलवे बोर्ड ने कई इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन के संचालन को दी मंजूरी

रेलवे बोर्ड ने कई इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन के संचालन को दी मंजूरी, यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन की पहल पर रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-लखनऊ और गोरखपुर-वाराणसी सहित चार इंटरसिटी और दो एक्सप्रेस ट्रेनों को नम्बर बदल कर स्पेशल ट्रेन के रूप में संचालित करने की मंजूरी दे दी है। इससे नए साल में यात्रियों को राहत मिलेगी। फिलहाल पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन की तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी हैं।

इन ट्रेनों को चलाने की मिली अनुमति

पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के मुताबिक, रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से लखनऊ, वाराणसी और छपरा तक की यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को नए साल का तोहफा दिया है। रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर-लखनऊ और गोरखपुर-वाराणसी सहित चार इंटरसिटी और दो एक्सप्रेस को नम्बर बदलकर स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

इन ट्रेनों में 15103-15104 गोरखपुर-बनारस-गोरखपुर इंटरसिटी, 15105-15106 छपरा-नौतनवां-छपरा इंटरसिटी, 15111-15112 छपरा-वाराणसी-छपरा इंटरसिटी, 12531-12532 गोरखपुर-लखनऊ-गोरखपुर इंटरसिटी, 15057-15058 गोरखपुर-आनंदविहार-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15025-15026 मऊ-आनंद विहार-मऊ एक्सप्रेस शामिल हैं।

रेलवे बोर्ड की संस्तुति मिलते ही पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। ट्रेनों में लगने वाले कोचों के व्यवस्था की जा रही है। रेलवे के परिचालन विभाग ने ट्रेनों के संचालन की तिथि को लेकर मंथन शुरू कर दिया है। जल्द ही स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तिथि घोषित की जाएगी। उम्मीद है कि नए साल के प्रथम सप्ताह में ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा।

दरअसल कोरोना काल में लम्बी दूरी की ट्रेनें तो चल रही हैं। जबकि लोकल रूटों पर चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के नहीं चलने से पूर्वांचल के लोगों को गोरखपुर से लखनऊ, छपरा, वाराणसी और नौतनवा जाने में कोहरे और ठंड के मौसम में दिक्कतें हो रही हैं।

यह भी पढ़े: न्यूयॉर्क में 100,000 से ज्यादा लोग नहीं दिल खोलकर मना पाये क्रिसमस – Dastak Times 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

Related Articles

Back to top button