टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

रेलवे ने आज कैंसिल कीं 230 से ज्यादा ट्रेनें, सफर से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे सोमवार (12 दिसंबर) को 230 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दी हैं। अगर आप ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो पहले रेलवे की वेबसाइट पर ट्रेन की अपडेट्स जरूर चेक कर ले। रेलवे के हेल्पलाइन 139 के जरिए भी आप अपनी ट्रेन की जानकारी ले सकते हैं कि यह कैंसिल या लेट तो नहीं है।

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर सुबह 7.30 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, 230 ट्रेनों को पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल एवं शेड्यूल भी किया गया है।

रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in के जरिए पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, NTES मोबाइल ऐप के जरिए भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट और रिशेड्यूलिंग की जानकारी ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button