ऐशबाग रेलवे स्टेशन से गोरखपुर के बीच 13 से चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस
लखनऊ: रेलवे प्रशासन गोरखपुर और ऐशबाग के बीच 13 नवम्बर से अगले आदेश तक इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन को चलाएगा। इससे दीपावली पर यात्रियों को आने जाने में सहूलियत मिलेगी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि रेलवे बोर्ड के दिशा-निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन 05069/05070 गोरखपुर-ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 13 नवम्बर से अगले आदेश तक चलाएगा।
इस ट्रेन में सभी आरक्षित कोच लगेंगे। ट्रेन में कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। द्वितीय श्रेणी कुर्सीयान के 07, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित कुर्सीयान के 02 सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।
ये भी पढें: पीलीभीत में सपा के दो पूर्व मंत्री व विधायक सहित 40 लोगों पर केस दर्ज
उन्होंने बताया कि 05070 ऐशबाग-गोरखपुर इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 13 नवम्बर की शाम 16.25 बजे लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। यह ट्रेन बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, तुलसीपुर, बढ़नी, शोहरतगढ़, नौगढ़, आनंद नगर के रास्ते रात 11.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
05069 गोरखपुर- ऐशबाग इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन 14 नवम्बर से सुबह 03.45 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन आनंद नगर, नौगढ़, शोहरतगढ़, बढ़नी, तुलसीपुर, बलरामपुर, गोंडा और बाराबंकी के रास्ते 10.40 बजे ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।