राष्ट्रीय

Railway News: रेलवे का बड़ा तोहफा: अब बिना शुल्क के ऑनलाइन टिकट की तारीख बदल सकेंगे यात्री

नई दिल्ली: यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत देने वाला बदलाव भारतीय रेलवे जल्द ही लागू करने जा रहा है। अक्सर ऐसा होता है कि आप अपनी ट्रेन की टिकट बुक कर लेते हैं, लेकिन अचानक योजना में बदलाव आ जाता है। ऐसे में टिकट की तारीख बदलना या रद्द करना बड़ा सिरदर्द बन जाता है। अब इस परेशानी से निजात मिलने वाली है, क्योंकि रेलवे जल्द ही एक नई सुविधा शुरू करने वाला है जिसके तहत यात्री बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपने कन्फर्म टिकट की यात्रा तिथि को ऑनलाइन रीशेड्यूल कर सकेंगे।

टिकट रद्द करने की पुरानी जंजाल होगी खत्म
अभी तक यदि कोई यात्री अपनी यात्रा की तारीख बदलना चाहता था, तो उसे पहले टिकट रद्द करना पड़ता था और फिर नया टिकट लेना होता था। इस प्रक्रिया में टिकट रद्द करने पर टिकट के कन्फर्म होने और रद्द करने की तारीख के अनुसार कटौती भी हो जाती थी, जिससे यात्रियों को आर्थिक नुकसान और असुविधा का सामना करना पड़ता था।

नए नियम से होगा फायदा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि इस नई व्यवस्था से यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। उन्होंने बताया कि रेलवे ने यात्रियों के हित को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है ताकि उनकी यात्रा और टिकट से जुड़ी परेशानियां कम हो सकें। हालांकि उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यात्रा तिथि बदलने पर नई तारीख पर सीट की उपलब्धता पर निर्भर करेगा कि टिकट कन्फर्म होगा या नहीं। अगर नई यात्रा तिथि का किराया ज्यादा होगा, तो यात्रियों को किराए में अंतर देना होगा।

टिकट कैंसिलेशन पर वर्तमान नियम
वर्तमान में, टिकट रद्द करने पर अलग-अलग श्रेणियों और समय के अनुसार शुल्क लगता है। उदाहरण के तौर पर, द्वितीय श्रेणी टिकटों पर न्यूनतम ₹60 और एसी 3 टियर या चेयर कार के लिए ₹180+जीएसटी तक कटौती होती है। यदि टिकट प्रस्थान से 48 घंटे पहले रद्द किया जाता है तो किराए का 25% और 48 से 12 घंटे के भीतर रद्द करने पर 50% तक शुल्क काटा जाता है। वेटिंग लिस्ट और RAC टिकटों के लिए भी अलग नियम हैं, और यदि टिकट वेटिंग लिस्ट में होता है तो रद्द करने पर पूरा पैसा लौटाया जाता है।

यह सुविधा कब से लागू होगी?
मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि यह नई सुविधा जनवरी 2026 से लागू हो जाएगी। इस बदलाव के साथ यात्रियों को अब टिकट रद्द करके फिर से बुकिंग करने की झंझट से छुटकारा मिलेगा और वे आसानी से अपनी यात्रा योजना के अनुसार टिकट की तारीख ऑनलाइन ही बदल सकेंगे।

Related Articles

Back to top button