रेलवे के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेल आयोजनों में देश को किया गौरवान्वित
नयी दिल्ली: भारतीय रेलवे के लिए वर्ष 2021 खेल उपलब्धियों के लिहाज से बेहद यादगार रहा। कई खिलाड़ियों ने विभिन्न राष्ट्रीय और वैश्विक खेल आयोजनों में भारत को गौरवान्वित किया। इनमें से अधिकतर उत्तर रेलवे के कर्मचारी हैं।
रेल मंत्रालय ने शनिवार को अपनी 2021 की उपलब्धियाें को साझा करते हुए बताया कि उत्तर रेलवे के 11 खिलाड़ी और कोच टोक्यो 2020 ओलंपिक के लिए भारतीय टीम में शामिल थे। ओलंपिक में कुश्ती स्पर्धा में रवि कुमार दहिया ने रजत पदक और बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीता, वहीं भारोत्तोलन में मीराबाई चानू को रजत पदक जिताने वाले कोच विजय शर्मा को रेलवे में ओएसडी के रूप में पदोन्नत भी किया गया।
खिलाड़ियों की उपलब्धियों को देखते हुए रेलवे ने खेल के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया और हाल ही में दिल्ली के किशनगंज में फिर से एक भारतीय रेलवे कुश्ती अकादमी खोली गई जो कई प्रसिद्ध पहलवानों का उद्गम स्थल रही है।