रेलवे ने श्राद्धपक्ष में गया जाने वाली ट्रेनों में अलग से कोच लगाने का निर्णय लिया
जबलपुर : पश्चिम मध्य रेल्वे ने श्राद्धपक्ष में गया पिंडदान के लिए जाने वाले धर्मावलंबियों की सुविधाओ के लिए विशेष व्यवस्था करते हुए कुछ ट्रेनों में कोच लगाने का निर्णय लिया है। शुरुआत में ट्रेन संख्या 11045/11046 में एक विशेष कोच लगाया जा रहा है। यह कोच आईआरसीटीसी द्वारा गया पिंडदान यात्रा हेतु 10 सितम्बर को छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर से धनबाद ट्रेन में लगाया जाएगा। इस कोच के लगने से यात्रियों को गया एवं बोधगया का भ्रमण करने में सहूलियत होगी। यात्री श्राद्धपक्ष में पिंडदान करने का लाभ उठा सकते है।
श्राद्धपक्ष मे गया का धार्मिक महत्व है और ऐसा माना जाता है कि पितृपक्ष मे गया तीर्थ जाकर पितरों का श्राद्ध-तर्पण करके पितृऋण से मुक्ति पा सकते हैं। मान्यता है की गया में भगवान राम ने माता सीता संग यहां पर अपने पिता राजा दशरथ का पिंडदान किया था। इसी को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए आईआरसीटीसी के द्वारा विशेष कोच चलाया जा रहा है। जो दिनांक 10.09.2022 को पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी स्टेशन से गया के लिए रवाना होगी।
03 रातें/04 दिनों की इस यात्रा में गया में पिंड दान अनुष्ठान एवं बोध गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 8,250/ प्रति व्यक्ति (डबल आक्युपेन्सी) का खर्च उठाना होगा। रेल्वे ने ट्रेन की बुकिंग प्रारम्भ कर दी है। यात्री बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन भी बुक कर सकते है।