व्यापार
रेलवे ने 34 ट्रेनों के बढ़ाए फेरे, पूरी लिस्ट के साथ यहां जानिए आपको कितना होगा फायदा
नई दिल्ली : कोरोना की कम होती दूसरी लहर और तीसरी लहर की आशंका के बीच रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारों को देखते हुए रेलवे जहां कोरोना काल में बंद पड़ी ट्रेनों को पटरी पर लाने की कवायद में जुटी है। वहीं यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनों को फिर से जहां बहाल कर रही है वहीं स्पेशल और नई ट्रेनों की संख्या भी लगातार बढ़ा रही है।
इसी कड़ी में पूर्वी मध्य रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए 17 जोड़ी यानी 34 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के परिचालन की अवधि बढ़ा दी गई है। इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। साथ ही सफर के दौरान यात्रियों को कोविड-19 संबंधित सुरक्षा नियमों का पालन करना जरूरी होगा।
इन ट्रेनों की बढ़ाई गई संचालन अवधि
- ट्रेन नंबर 09451 : गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक शुक्रवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 09452 : भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 02913 : बांद्रा टर्मिनस-सहरसा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 02914 : सहरसा-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन सहरसा से अगली सूचना तक प्रत्येक मंगलवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 09271 : बांद्रा टर्मिनस-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन बांद्रा टर्मिनस से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 09272 : पटना-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से अगली सूचना तक प्रत्येक बुधवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 09313 : इंदौर-पटना स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 09314 : पटना-इंदौर स्पेशल ट्रेन का परिचालन अगली सूचना तक प्रत्येक बुुधवार एवं शुक्रवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 09321 : इंदौर-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन इंदौर से अगली सूचना तक प्रत्येक शनिवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 09322 : पटना-इंदौर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का परिचालन पटना से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार को किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 09601 : उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 25 जून 2022 तक किया गया है।
- ट्रेन नंबर 09602 : न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 27 जून 2022 तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 02987 : सियालदह-अजमेर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 जुलाई 2022 तक किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 02988 : अजमेर-सियालदह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 30 जून 2022 तक किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 02495 : बीकानेर-कोलकाता स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 30 जून 2022 तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 02496 : कोलकाता-बीकानेर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 1 जुलाई 2022 तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 08181 : टाटा-थावे विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021 तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 08182 : थावे-टाटा विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 2 जनवरी 2022 तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 08183 : टाटा-दानापुर विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 08184 : दानापुर-टाटा विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 1 जनवरी 2022 तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 08625 : पूर्णिया कोर्ट-हटिया विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 1 जनवरी 2022 तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 08626 : हटिया-पूर्णिया कोर्ट विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021 तक तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 08623 : इसलामपुर-हटिया विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 3 जनवरी 2022 तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 08624 : हटिया-इसलामपुर विशेष गाड़ी के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 02583 : हटिया-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 30 दिसंबर 2021तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 02584 : आनंद विहार टर्मिनस-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021 तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 02579 : हटिया-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 30 दिसंबर 2021तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 02580 : आनंद विहार टर्मिनस-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 02585 : सांतरागाछी-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 27 दिसंबर 2021तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 02586 : आनंद विहार टर्मिनस- सांतरागाछी स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 28 दिसंबर 2021तक किया गया।
- ट्रेन नंबर 08103 : टाटा-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 29 दिसंबर 2021तक किया गया है।
- ट्रेन नंबर 08104 : अमृतसर-टाटा स्पेशल ट्रेन के परिचालन अवधि का विस्तार 31 दिसंबर 2021तक किया गया है।
- ट्रेन नंबर 02871 : इसलामपुर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन का परिचालन 1 जनवरी 2022 तक किया जाएगा।
- ट्रेन नंबर 02872 : नई दिल्ली-इसलामपुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 2 जनवरी 2022 तक किया जाएगा।