टैक्स चोरी रोकने के लिए रेलवे ने उठाया कदम, जारी कर दिए ये आदेश
लुधियाना: रेलवे विभाग की तरफ से टैक्स चोरी रोकने व सुरक्षा के मद्देनजर बिना बिल के माल की बुकिंग बंद की जा रही है जिसके चलते विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिए है। गौर है कि पहले रेलवे में माल बुक करवाने के लिए फार्म ए व फार्म बी भर कर देना होता था। फार्म ए के जरिए 50 हजार रुपए से अधिक के बिल वाला माल बुक करवा जाता था और फार्म बी के जरिए 50 हजार रुपए से कम मूल्य का सामान बिना बिल के बुक किया जाता था लेकिन अब रेलवे की तरफ से फार्म बी बंद कर दिया गया है। कोई भी माल बिना बिल के रेलवे की तरफ से बुक नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा माल बुक करवाने वाले व्यक्ति को एक अतिरिक्त फार्म भर कर सामान की पूरी जानकारी देनी होगी, जिसमें मोबाइल नंबर के अलावा वैध आई.डी. भी बतानी होगी और बताना होगा कि बुक करवाए जा रहे नग में कौन सा सामान है और अगर रेलवे को कोई नुक्सान होता है या उसमें कोई प्रतिबंधित सामान पाया जाता है तो उसकी जिम्मेदारी भी सामान भेजने वाले की होगी।
अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विभाग की तरफ से यह कदम टैक्स चोरी रोकने और सुरक्षा के मद्देनजर ही यह कदम उठाया जा रहा है, क्योंकि विभाग को जानकारी मिली थी कि कई बार लोग सस्ता सामान बताकर उसमें मंहगा व प्रतिबंधित सामान बुक करवा देते हैं और इसी तरह से दूसरे राज्यों से भी सामान मंगवा लेते हैं। दूसरे राज्यों से आने वाला सामान को छुड़वाते समय भी ग्राहक को पूरी जानकारी देने के लिए फार्म भर कर देना होगा।
सूत्रों का कहना है कि पहले माल बुक करवाने वाले कुछ एजैंट फार्म ए की जगह सामान का मूल्य कम दिखा कर फार्म बी ही भर देते थे, जबकि इसके ऐवज में कुछ एजैंट अपने व्यापारी से माल बुक करवाने के लिए अधिकारियों के नाम पर एक्स्ट्रा पैसे लेते थे और माल बुक करवा देते थे।
एजैंटों को अपने कारिंदों के बारे में आर.पी.एफ. को देनी होगी पूरी जानकारी
रेलवे में बुक सामान की चोरी होने को रोकने के लिए रेलवे सुरक्षा बल, जी.आर.पी. व पार्सल विभाग की तरफ मीटिंग की गई है। मीटिंग के दौरान माल गोदाम में बुकिंग का काम करने वाले एजैंटों को अपने-अपने कारिंदों के बारे में पूरी जानकारी देने के लिए कहा गया है। उनसे हल्फिया बयान भी लिया जा रहा है कि अगर उनका कारिंदा किसी चोरी या गैर-कानूनी काम में शामिल पाया जाता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
गौर है कि कुछ दिन पहले ही आर.पी.एफ. की तरफ से एक महिला क्लर्क की शिकायत पर रेलवे का बुक हुआ माल चोरी करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे चोरी किया गया नग भी बरामद किया गया था। आर.पी.एफ. के अधिकारियों का कहना है कि फैस्टीव सीजन के चलते सुरक्षा को लेकर अहम कदम उठाए जा रहे हैं।