नई दिल्ली: आज जहां मोदी सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा अंतरिम बजट (Intrim Budget) पेश करने जा रही है। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha Election 2024) से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) आज सुबह 11 बजे देश का अंतरिम बजट पेश करेंगी। हालांकि इस बार के अंतरिम बजट में रेलवे (Railway) को बड़ी प्राथमिकता दी जा सकती है।
दरअसल इस बार सरकार रेलवे के आवंटन में 25% तक की बढ़ोतरी का अनुमान है, जो 3 लाख करोड़ तक हो सकता है। वहीं, वंदे भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनों के लिए वित्तीय मदद भी बढ़ाई जा सकती है। इतना ही नहीं, सेमी हाई स्पीड ट्रेनों के लिए भी 50 हजार करोड़ रुपए मिलने की संभावना जताई जा रही है। जहां रेलवे का बजट जो पिछली बार 1।7 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का था लेकिन इस बार ये करीब 3 लाख करोड़ रुपये को पार करने का भी है। इसके अलावा रेलवे के लिए इस बार नई ट्रेनों का ऐलान भी संभव है, हालांकि पिछले कुछ सालों से रेलवे बजट अलग से प्रस्तुत नहीं किया जा रहा है और इसे आम बजट के साथ ही पेश किया जाता रहा है।
वहीँ इस अंतरिम बजट पेश होने के पहले बीते कुछ दिनों से रेलवे से जुड़ी कंपनियों के शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखने को मिल रही है। कई रेलवे स्टॉक्स ने कुछ ही दिनों में अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। इसकी मुख्य वजह अंतरिम बजट में रेलवे के लिए ज्यादा आवंटन की उम्मीद है। गौरतलब है कि भारतीय रेलवे इस समय देश में 41 वंदे भारत ट्रेनें संचालित कर रहा है। केंद्र सरकार इनकी संख्या बढ़ाकर 400 तक करना चाहती है। रेलवे की योजना इस साल स्लीपर कोच वाली वंदेभारत ट्रेन की शुरूआत करने की है।