
चंडीगढ़: पंजाब में इस समय गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है और रात में भी राहत नहीं मिल रही। इसी बीच पंजाबवासियों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने 23, 24, 25 और 26 मई के लिए राज्य में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही कई जिलों में आंधी-तूफान और बिजली चमकने की चेतावनी भी दी गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और मोहाली जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फरीदकोट, मोगा, बरनाला, मानसा, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब और फाजिल्का जिलों में तूफान के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।
पंजाब में सबसे अधिक तापमान बठिंडा में दर्ज किया गया है, जहां पारा 45 डिग्री सेल्सियस से भी ऊपर पहुंच गया है। अन्य जिलों में भी तापमान 40 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया है। गर्मी का प्रकोप इतना अधिक है कि लोगों का दोपहर के समय घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।