उत्तर प्रदेशराज्यलखनऊ

बारिश ने तोड़ा 43 साल का रिकार्ड,सामान्य से 5 गुना अधिक बरसा पानी

मेरठ। पश्चिमी उप्र और एनसीआर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश ने पिछले सभी रिकार्ड ध्वस्त कर दिए हैं। रविवार को भी बारिश पूरे दिन रही। हालांकि ये बारिश बूंदाबांदी के रूप में ही रही। लेकिन दिन में इसके चलते लोगों केा काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस समय अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री है। जो कि सामान्य से 8 डिग्री कम है। जबकि न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री पर बना हुआ है। यह सामान्य से 1 डिग्री अधिक है। शनिवार को दोपहर 2.30 से रविवार को दोपहर तक 24.6 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। सोमवार को कोल्ड डे रहेगा। हालांकि इस दिन कहीं कहीं बूंदाबांधी भी हो सकती है। आकाश में बादलों का डेरा रहेगा।

कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ कृषि मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि अभी तक जनवरी में एनसीआर और पश्चिमी उप्र में 112 मिमी बारिश हो चुकी है। जो कि एक रिकार्ड है। उन्होंने बताया कि पिछले 43 साल में इतनी बारिश जनवरी के मौसम में कभी नहीं हुई है। इस बार जनवरी की ये बारिश समान्य से 5 गुना अधिक है।

वहीं इस बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक सप्ताह से आसमान में काले बादलों का डेरा है। जिसके कारण लोगों केा सूरज के भी दर्जन नहीं हुए हैं। सोमवार को भी बारिश की आशंका मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। बारिश के कारण दिल्ली,एनसीआर और वेस्ट यूपी के जिलों में वायु प्रदूषण पर भी काफी असर पड़ा है। इन जिलों का वायु प्रदूषण जो कि 300 तक पहुंच गया था। अब वो एक्यूआई 120 तक पहुंच गया है। बारिश के कारण कोहरा भी अपना असर नहीं दिखा पा रहा है। बारिश से महानगर में जगह—जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button