वाराणसी में बारिश ने बढ़ाई ठंड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वाराणसी : वाराणसी में मौसम ने अचानक ही करवट बदली है। देश के अन्य हिस्सों की तरह ही यहां भी बारिश होने लगी है। आगामी दिनों में पारा लुढ़ेगा इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग इसे पहाड़ों पर पड़ रही बर्फ और पश्चिमी विक्षोभ का असर बता रहा है।
मौसम के अचानक करवट बदलने से आम लोगों का जीवन भी प्रभावित हुआ है। ठंज से बचने के लिए लोग ठंड से बचने के लिए अलाव और गर्म चाय का सहारा लेते हुए दिखाई दे रहे है पौष स्नान करने वालों की तादाद में भी थोड़ी गिरावट आई है। इससे पुरोहित थोड़े मायूस हैं। घाट पर बैठे श्रद्धालुओं का इंतजार कर रहे हैं और कह रहे हैं आमदनी पर असर पड़ा है।
वहीं, एक पर्यटक रश्मि शुक्ला ने कहा कि हमने गंगा के किनारे ठंड के बारे में जो सुना था वह सच हो रहा है। ठंड काफी है और लोगों को कंपकंपा रही है। मैं मध्य प्रदेश सतना की रहने वाली हूं। यहां बादल काफी है। धूप नहीं हवा चल रही है।
आशीष कुमार का कहना है कि यहां बादल छाये हुए हैं और सर्द हवा चल रही है। हम लोग परिवार के साथ घूमने आए हैं। धूप होती तो अच्छा होता लेकिन इस ठंड में हम लोग घूम रहे हैं। परिवार संग धार्मिक नगरी पहुंचे अजय मिश्रा ने कहा कि वाराणसी में गलन है। जो ठंडी हम लोगों को चाहिए, वो ठंड आ गई है। आसपास के जिलों में जो बारिश हो रही है, उसके कारण ही मौसम का मिजाज बदला है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है। शनिवार को राज्य के विभिन्न इलाकों में मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी गई है। इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं के साथ बादल गरजने का भी अलर्ट जारी किया गया है।
इनमें सहारनपुर, नोएडा, गाजियाबाद और राजधानी लखनऊ के अलावा इटावा, झांसी, मुजफ्फरनगर, शामली, बिजनौर, शाहजहांपुर, महोबा, मेरठ, चित्रकूट, अलीगढ, कासगंज, गौतमबुद्ध नगर, अमरोहा, बांदा, मुरादाबाद, ललितपुर, आगरा, बरेली, लखीमपुर खीरी, मथुरा, बदायूं, फतेहपुर, गाजियाबाद, रामपुर, हमीरपुर, फर्रुखाबाद, पीलीभीत, कन्नौज, हरदोई, बुलंदशहर, मैनपुरी, बागपत, संभल, औरैया और फिरोजाबाद जिले शामिल हैं।