पंजाब

तेज हवाओं व गर्जना से बारिश शुरू, तापमान में आई गिरावट

पंजाब डेस्क : पंजाब में आज कई जिलों में बारिश हो रही है। कईजगहों पर तेज रफ्तार में हवाएं चल रही हैं। बारिश के कारण ताममान में गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा आज चल रही तेज हवाओं के चलते कई इलाकों में बिजली खंभे भी गिर गए हैं।

जानकारी के अनुसार फतेहगढ़ साहिब व मंडी गोबिंदगढ़ व अन्य कई इलाकों में आज शाम से बारिश हो रही है। तेज गति से हुई बारिश से लोगों के घरों में पानी चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब क समाणा, पटियाला नाभा, राजपुरा, डेराबस्सी, फतेहगढञ, अमलोह, मोहाली बस्सी पठाना, खन्ना, खरड़, चमकौर साहिब, रूपनगर में (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) तूफान व तेज बारिश की संभावना है।

वहीं चमकौर सत्थू, समराला, रूपनगर, बलाचौर, नवांशहर, आनंदपुर साहिब, गढ़शंकर, नंगल खन्ना, पायल, लुटाणा पूर्वी, सुनाम, संगरूर नाभा, पटियाला, में बिजली की गरजना व बारिश (30-40 किलोमीटर प्रति घंटा) की संभावना है सोमवार को पंजाब के तापमान में 1.8 डिग्री गिरवाट दर्ज की गई है।

Related Articles

Back to top button