बिहारराज्य

बिहार के कई जिलों में बारिश की चेतावनी, दिवाली से पहले ठंड की हो सकती है एंट्री, देखें अपडेट

Bihar Weather Forecast: एक सप्ताह में बिहार से मानसून की विदाई हो सकती है. वहीं दूसरी ओर यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि 12 से 13 अक्टूबर के बाद सुबह और शाम के समय ग्रामीण इलाकों में सिहरन महसूस होने लगेगी. यानी दिवाली के पहले ठंड की एंट्री हो सकती है. इधर, मौसम विभाग की ओर से बिहार के कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश की भी चेतावनी जारी की गई है.

बिहार के 16 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में रोहतास, कैमूर, बक्सर, गोपालगंज, सीवान, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, लखीसराय, बेगूसराय, वैशाली, पूर्णिया, सुपौल, जमुई, अररिया, किशनगंज शामिल हैं. पटना मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन फिलहाल आंध्र प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश तक गुजर रही है. इसके कारण बड़े इलाके में बारिश की संभावना बनी हुई है. इसके कारण बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में अगले 24 घंटे तक हल्की वर्षा होने के आसार बन गए हैं.

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार से गुरुवार के बीच सबसे अधिक वाल्मिकीनगर में 149.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है. गौनाहा में 72.4 मिमी, पूर्णिया के अमौर में 41.8 मिमी, किशनगंज के ठाकुरगंज में 33.6 मिमी, दरभंगा में 33.4 मिमी, किशनगंज के बहादुरगंज में 32 मिमी, पश्चिम चंपारण के बगहा में 29 मिमी, वैशाली के महुआ में 25.4 मिमी, पश्चिम चंपारण के रामनगर में 22.4 मिमी, किशनगंज में 21.8 मिमी, सीवान के दरौली में 21 मिमी और गोपालगंज के भोर में 19.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है.

Related Articles

Back to top button