स्पोर्ट्स

रणजी ट्राफी-विजय हजारे ट्राफी में रैना और भुवी को नहीं मिली जगह

स्पोर्ट्स डेस्क : यूपीसीए द्वारा रणजी ट्राफी और विजय हजारे ट्राफी के लिये जारी 30 संभावित प्लेयर्स के नामों की लिस्ट में सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार का नाम नदारद है लेकिन जरुरत पड़ने पर इन्हें घरेलू सीजन में चांस मिल सकता है. ये दोनों बेंगलूर में सैयद मुश्ताक अली टी-20 लीग में यूपी टीम की ओर से खेलेंगे.

वैसे भुवनेश्वर के प्रदर्शन के हिसाब से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जगह मिल सकती है और अगर नहीं मिली तो वो यूपी टीम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि रणजी और विजय हजारे ट्राफी के प्रोग्राम का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बीसीसीआई ने सभी बोर्डों को घरेलू सत्र के लिये तैयार रहने के लिये बोला था.

इन संभावित प्लेयर्स में हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए अलमास शौकत भी है. उसके परिजनों ने प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन टीम प्रबंधन पर पक्षपातपूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला था जिसके बाद युवा प्लेयर के भविष्य पर आशंका थी.

यूपी के संभावित प्लेयर्स :

प्रियम गर्ग, करन शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षदीप नाथ, मोहम्मद सैफ, अलमस शौकत, समीर चौधरी, समीर रिजवी, माधव कौशिक, सत्यम दीक्षित, हरदीप सिंह, राहुल रावत, आर्यन जुयाल, उपेन्द्र यादव, अंकित राजपूत, शिवम मावी, मोहसिन खान, आकिब खान, योगेन्द्र दोयला, यश दयाल, सुनील कुमार, जसमेर धनकर, सौरभ कुमार, शानू सैनी, जीशान अंसारी, ध्रुव चंद जुरेल, शुभम चौबे, अभिषेक गोस्वामी, पार्थ मिश्रा और मोहम्मद जावेद.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button