यूपी से इस टी-20 में रैना दिखायेंगे जलवा
स्पोर्ट्स डेस्क : गत 15 अगस्त को धोनी के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले सुरेश रैना यूएई में खत्म हो चुकी आईपीएल से भी बाहर रहे थे. इससे रैना के फैन्स भी मायूस हो गए थे कि अब वो उनका जलवा नहीं देख पाएंगे. हालांकि इन फैन्स के लिये एक खुशखबरी है कि वो रैना को उत्तर प्रदेश टीम की और से टी-20 क्रिकेट खेलते देख सकेंगे.
इस बारे में जानकारी के अनुसार कानपुर पहुँचे रैना ने रविवार शाम दो घंटे तक जमकर प्रैक्टिस करने के बाद एक हिंदी अखबार से बोला कि वो मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेलने उतरेंगे. रैना ने इसके साथ ये भी बताया कि उत्तर प्रदेश क्रिकेट के उत्थान के लिए यूपीसीए एक टूर्नामेंट कर सकता है.
इस संबंध में बातचीत चल रही है और इससे राज्य के क्रिकेटरों को बढ़ावा मिलेगा. रैना ने इसके साथ इच्छा जताई कि वो दो-तीन साल उत्तर प्रदेश क्रिकेट के लिये ऐसा कुछ करे कि उत्तर प्रदेश से उन्हें जितना क्रिकेट में मिला, उतना किसी न किसी रूप में वापस किया जाये.
उन्होंने बोला कि वो अब यूपी टीम के युवा प्लेयर्स को बढ़ावा देकर उन्हें निखारेंगे. रैना के अनुसार यहाँ यूथ में जैसी क्रिकेट प्रतिभाए हैं. ये बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हैं और अगर हम इन्हें सही गाइडेंस दे तो वो हर जगह कमाल दिखा सकते है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम में कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार जैसे क्रिकेटर हैं और ये सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है.
उन्होंने ज्ञानेंद्र पाण्डेय को अंतरिम कोच बनाने के यूपीसीए के फैसले को सराहा. उन्होंने कहा कि ज्ञानेंद्र पाण्डेय के पास क्रिकेट की काफी जानकारी है और उनके अनुभव का फायदा पूरी टीम को मिलने वाला है. वो पहली बार रणजी चैंपियन बनी उत्तर प्रदेश टीम के अनुभवी मेंबर रहे है जिनकी कप्तानी में उत्तर प्रदेश ने कई बार फाइनल और सेमीफाइनल में जगह बनाई है. घरेलू क्रिकेट सीजन के लिये जमकर प्रैक्टिस कर रही उत्तर प्रदेश टीम आपस में मैच खेलने के बाद तीन जनवरी से लखनऊ में प्रैक्टिस कर सकती है.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।