रिहा होने के बाद रैना का बयान, नहीं थी नियमों की जानकारी
स्पोर्ट्स डेस्क : ड्रैगन फ्लाई पब से मुंबई पुलिस ने कोरोना प्रोटोकॉल के तोड़ने के मामले में अरेस्ट होने के बाद जमानत पर रिहा हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने बोला कि उन्हें घटना के समय स्थानीय समय सीमा (क्लब खुला रहने की) और दूसरे नियमों के बारे में नहीं मालूम था. इस बारे में सुरेश रैना की मैनेजमेंट टीम के अनुसार सुरेश एक शूट के लिए मुंबई थे जो देर तक जारी था.
वही रैना के एक दोस्त ने उन्हें दिल्ली जाने से पहले डिनर पर बुलाया था और उन्हें स्थानीय समय सीमा और नियमों के बारे में नहीं पता था. इस बारे में मालूम होने के बाद रैना ने अधिकारियों द्वारा निर्धारित नियमो का पालन किया और मामले पर खेद जताया. बयान में आगे बोला गया कि, रैना हमेशा नियमों और कानून का पालन करते है और भविष्य में भी नियमों और कानून का पालन करेंगे.
जानकारी के अनुसार कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोप में ड्रैगनफ्लाई पब से रैना और गायक गुरू रंधावा समेत 34 लोग हुए थे. मुंबई पुलिस के अनुसार इन सभी को भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 के तहत और कोरोना महामारी एक्ट के तहत अरेस्ट किया गया था. वैसे सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने नाईट कर्फ्यू का ऐलान किया था और मुंबई में 22 दिसंबर से पांच जनवरी तक कई बैन लगाये है.
बताते चले कि महेंद्र सिंह धोनी के रिटायरमेंट के कुछ ही मिनटों बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. सुरेश रैना ने 17 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में वनडे के बाद से इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. रैना ने टीम इंडिया के लिये 18 टेस्ट मैचों में 26.48 के औसत से एक शतक और सात अर्धशतक सहित 768 रन बनाये हैं. उन्होंने 226 वनडे मैच में 35.31 के औसत से पांच शतक और 36 अर्धशतक सहित 5615 रन बनाये.
इसके साथ रैना ने 78 टी-20 में 29.16 के औसत से एक शतक और पांच अर्धशतक सहित 1605 रन बनाये हैं. वैसे सुरेश रैना आईपीएल के 13वें सत्र में तब सुर्खियों में रहे थे. जब सीएसके टीम के साथ आईपीएल के लिये यूएई जाने के बाद टीम में कुछ कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद रैना लीग से हट गए थे. हालांकि रैना ने उस समय निजी कारणों का हवाला दिया था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।