टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

राज बब्बर ने कसा भाजपा पर तंज


नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्याक्ष व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं सांसद राज बब्बर ने बेंंगलुरु के रिसॉर्ट में ठहरे मध्यप्रदेश के कांग्रेस के विधायकों से मिलने गये पार्टी नेता दिग्विजय सिंह को हिरासत में लेने को तानाशाही करार देते हुए बुधवार को कहा कि जो इस तरह के दमन को बर्दाश्त नहीं करेगा उसे जेल में डाल दिया जायेगा।

श्री बब्बर ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा कि श्री दिग्विजय सिंह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं, वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं और राज्य सभा के सदस्य हैं, यदि वह अपने साथ काम कर चुके विधायकों से मिलने बेंगलूरु के एक रिसॉर्ट में जाते हैं तो उन्हें मध्यप्रदेश के जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करने देने में क्या परेशानी है। यदि श्री सिंह विधायकों से बात करके मतभेद दूर करना चाहते हैं तो इसमें किसी को क्या दिक्कत हो सकती है।

राज्य सभा सदस्य श्री बब्बर ने कहा कि किस कानून के तहत श्री दिग्विजय सिंह को रिसॉर्ट में ठहरे विधायकों से मिलने नहीं दिया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि इन दिनों कानून लागू कराने वाली एजेंसियां वैसा ही करती हैं जैसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता करवाना चाहते हैं। भाजपा शासित राज्यों में तानाशाही का आलम है।

गौरतलब है कि श्री सिंह बेंगलुरु के एक रिसॉर्ट में ठहरे मध्यप्रदेश के 21-22 विधायकों से मिलने गये थे जहां उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इस मामले को लेकर कांग्रेस सदस्यों ने आज राज्य सभा में प्रश्न काल शुरू होते ही जबर्दस्त हंगामा किया जिससे सदन कार्यवाही अपराह्न दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
श्रवण.अरविंद
वार्ता

Related Articles

Back to top button