लखनऊ। मैन ऑफ़ द मैच सार्थक दीक्षित (4 विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी से राज गार्डन ने भगवान बख्श सिंह स्मारक क्रिकेट सीरीज के फाइनल में चैंपियन क्रिकेट अकादमी को पांच विकेट से हराकर खिताब जीता। डीएवी काॅलेज मैदान पर चैंपियन अकादमी निर्धारित 30 ओवर के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 22.1 ओवर में 61 रन ही बना सका। टीम की बल्लेबाजी काफी लचर रही। हिमांशु शेखर ने सर्वाधिक 21 रन बनाए जबकि आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। राज गार्डन से सार्थक दीक्षित ने 5 ओवर में दो मेडन फेंकते हुए सात रन देकर चार विकेट चटकाए।
आशीष चोपड़ा ने 4.2 ओवर में नौ रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि ऋषभ को दो विकेट मिले। जवाब में राज गार्डन ने लक्ष्य का पीछा करते हुए आर्यन क्षितिज (21 रन, 31 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) और आदिल पाशा (21 रन, 35 गेंद, 4 चौके) की पारियों से 14.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया। चैंपियन अकादमी से अतुल सिंह ने तीन जबकि विनीत सिंह ने दो विकेट चटकाए। स्पेशल प्राइज में मैन आॅफ द सीरीज आर्यन क्षितिज (राज गार्डन, 165 रन, 3 विकेट, पांच कैच), सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रत्नेश (इंडिया वाॅल्कैनो, 167 रन), सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज नवीन कुमार भारती (राज गार्डन, 14 विकेट) और इमर्जिंग प्लेयर सार्थक दीक्षित (राज गार्डन) रहे। मुख्य अतिथि आदित्य सिंह ने पुरस्कार वितरित किए।