नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय संसदीय कार्य एवं विदेश राज्यमंत्री वी मुरलीधरन ने बुधवार को भारत रत्न सी. राजगोपालाचारी की जयंती पर संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्र के समक्ष श्रद्धासुमन अर्पित किए।
लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह एवं राज्यसभा के महासचिव देश दीपक वर्मा ने भी राजगोपालाचारी को श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विशिष्टजनों को लोकसभा सचिवालय द्वारा हिंदी और अंग्रेजी में प्रकाशित सी. राजगोपालाचारी के जीवनवृत्त वाली पुस्तिका भेंट की गई।
यह भी पढ़े: हर्ष फायरिंग में बच्चे की मौत, आक्रोशित लोगों ने जाम किया एनएच
देश के प्रति सी. राजगोपालाचारी की सेवाओं के सम्मानस्वरूप भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. एन. संजीव रेड्डी ने 21 अगस्त, 1978 को संसद भवन के केंद्रीय कक्ष में उनके चित्र का अनावरण किया था।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।