राज स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज ने छात्रों को बताए कॅरियर विकल्प
वाराणसी : राजदेव सिंह, डाॅ राहुल सिंह और विवेक दुबे आदि के सहयोग से हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल में 22 अप्रैल, शुक्रवार को राज स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट साइंसेज के कॉमर्स विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर रेशमी दास और आस्था त्रिपाठी ने बारहवीं कक्षा के बच्चों से उनके कॅरियर विकल्प के बारे में बात करने और उन्हें हर विकल्प के क्षेत्रों से अवगत कराने के लिए करियर काउन्सलिंग का कार्यक्रम आयोजित किया।
राज कॉलेज की तरफ से पहले भी ऐसे कार्यक्रम हो चुके हैं जहां इण्टर कॉलेज के बच्चों को बताया जाता है तथा कॅरियर के चुनाव के लिए क्या–क्या समस्याएं आती हैं और उन समस्याओं का समाधान कैसे किया जाए। इसके साथ ही उन्हें बताया जाता है कि भविष्य में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए उन्हें क्या रवैया अपनाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में भविष्य के मार्गदर्शन के लिए प्रश्न उत्तर कर अपने शंका समाधान भी किए जाते हैं।