ज्ञान भंडार

Rajasthan Board Results 2016: 12th कला का RESULT

result-shimla_1459170839राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कला वर्ग का परीक्षा परिणाम कुछ ही देर में जारी किया जा सकता है. रिजल्ट ऑनलाइन RESULT देखने के लिए यहां CLICK करें-giphy1234

उल्लेखनीय है कि बोर्ड ने पहले चरण में वाणिज्य (कॉमर्स) और विज्ञान (साइंस) संकाय का परिणाम 16 मई को जारी कर दिया है. कला वर्ग के परीक्षा परिणाम को अब जारी किया जाना है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष बोर्ड की ओर से यह परीक्षा परिणाम 22 मई को जारी किया गया था. गत वर्ष 84.69 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए थे. इनमें से विज्ञान में करीब 1,76848 और वाणिज्य में 61,738 स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की थी.

ऐसे ले सकते हैं रिजल्ट का प्रिंट आउट:

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से यह परीक्षा परिणाम अपनी ऑफिशियल वेबसाइट(www.rajeduboard.rajasthan.gov.in) पर जारी किया गया है. रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर जाएं और रिजल्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद स्टूडेंट अपने रोल नंबर फीड कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. यहीं से स्टूडेंट अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

साइंस का रिजल्ट यहां देखें- Senior Secondary (Science) – 2016 Result

कॉमर्स का रिजल्ट यहां देखें- Senior Secondary (Commerce) – 2016 Result

Related Articles

Back to top button