राजस्थान : पाकिस्तान से आये जोधपुर, यहां मिली मौत
खेत में मिलीं 11 लाशें, एक ही परिवार के लोगों की संदिग्ध मौत
जयपुर (अमरेन्द्र प्रताप सिंह) : राजस्थान के जोधपुर से एक बड़ी खबर सामने आयी है, जोधपुर के देचूं थाना क्षेत्र में स्थित लोड़ता गांव में रविवार सवेरे एक ही परिवार के 11 सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गयीं। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग पाक शरणार्थी है और लोड़ता गांव में खेती-किसानी का काम करते थे। खेत मे इन सभी 11 लोगों के शव मिले हैं।
मृतकों में 2 पुरुष, 4 महिला, 5 बच्चे बताए जा रहे हैं। इस बड़ी घटना की सूचना मिलने के बाद देचूं थानाधिकारी हनुमानाराम घटना स्थल पर पहुँच गए हैं। फिलहाल जोधपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पहली नजर में जहरीली गैस या जहरखुरानी को परिवार के सदस्यों की मौत का कारण माना जा रहा है। शुरुआती जानकारी के अनुसार मृतक परिवार पाकिस्तान से विस्थापित भील समाज का है। ये लोग कुछ समय पहले ही शरणार्थी के रूप में पाकिस्तान से जोधपुर आए थे। फिलहाल अभी तक इनकी मौत का कोई सही कारण पता नहीं चल सका है।
परिवार का केवल एक सदस्य बचा जीवित : क्षेत्रीय एसपी पुलिस ग्रामीण द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार इन मृतकों में 40 साल की लक्ष्मी पुत्री बुधाराम, 75 साल का बुधाराम पुत्र पूनाराम, 70 साल की अंतरा देवी पत्नी बुधाराम, 35 साल का रवि पुत्र बुधाराम, 25 साल की प्रिया पुत्री बुधाराम, 11 साल का दयाल पुत्र के वल राम, 22 साल की सुमन पुत्री बुधाराम, 10 साल का दानिश पुत्र केवलराम, 5 साल की दीया पुत्री केवलराम, 12 साल के नैन पुत्र सुरजाराम, 10 साल का मुगदास पुत्र सुरजाराम शामिल हैं। परिवार का केवल एक सदस्य केवलराम पुत्र बुधाराम जीवित बचा है।