राजस्थान के मंत्री रमेश मीणा ने कलेक्टर को कहा ‘गेट आउट’! अब दी सफाई, वायरल हुआ वीडियो
राजस्थान: राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य में मंत्री रमेश चंद मीना (Ramesh Chand Meena) द्वारा कथित तौर पर बीकानेर के ज़िला कलेक्टर (district collector) को बाहर निकाले जाने की घटना सामने आने के बाद इसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ है। इस मामले में अब मंत्री ने अपनी सफाई दी है। वहीं इस वीडियो को देख कर मंत्री की आलोचना हो रही है।अब इस मामले में मंत्री ने अपनी सफाई दी है।
राज्य में मंत्री रमेश चंद मीना ने कहा कि वहां राजीविका का कार्यक्रम चल रहा था। हम मनरेगा में महिलाओं की भागीदारी से संबंधित कलेक्टर से बात कर रहे थे। उन (जिला कलेक्टर) को शायद कुछ काम होगा या तो वह कभी फोन पर तो कभी चैटिंग कर रहे थे। तब हमने कहा कि अगर बात करनी है तो बाहर चले जाइए।
बता दें कि झुंझुनू में आयोजित एक कार्यक्रम में पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने कथित तौर पर बीकानेर के जिला कलेक्टर को बाहर निकाल दिया। इस एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम में मंत्री रमेश मीणा भाषण दे रहे हैं और उसी दौरान कलेक्टर फोन पर कुछ काम कर रहे हैं। यह देखकर नाराज रमेश मीणा कहा आप यहां से जाइए, इसके बाद कलेक्टर सोफा से उठकर बाहर चले गए।